भागलपुर । पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर बाजार में पप्पू पंडित की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्वजन डरे हुए हैं। वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। अपराधियों ने पप्पू पंडित की हत्या के बाद उनके स्वजनों पर भी गोली चलाई थी। मंगलवार को भी पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सोमवार की शाम सात बजे बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त व्यवसायी अपनी दुकान के सामने बैठे थे। अपराधियों ने पप्पू पंडित के भाइयों पर भी गोली चलाने का प्रयास किया। सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की। घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पप्पू पंडित के दोनों छोटे भाई भूषण और रिंकू दुकान बंद करने के लिए सभी सामान समेटने में लगे थे। पप्पू पंडित दुकान के सामने बैठे थे। इसी दौरान दो अपराधी आए। पप्पू पंडित से बात करते हुए एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी। दूसरा अपराधी बाजार की सड़क पर खड़ा रहा। पप्पू को गोली मारने के बाद उसके दोनो भाईयों पर भी गोली चलाने का प्रयास किया, दोनों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद दोनों अपराधी बाजार खाली रहने के कारण आराम से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पप्पू पंडित को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। इस घटना से पप्पू के घर में कोहराम मच गया है।
एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के समक्ष पप्पू के भाईयों ने बताया कि मड़वा निवासी जितेंद्र राय आया और दुकान के बाहर बैठे मेरे भाई से कहा कि मेरे यहां प्रसाद खाने क्यों नहीं आया। इस पर पप्पू ने कहा कि फुर्सत नहीं थी। इसी बात पर भाई को गोली मार दी।