भागलपुर । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कुलपति आवास पर बैठक हुई। कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र हित में ऑनलाइन टीचिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना समय की मांग है। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
राजभवन के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और पीजी विभागों के शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन टीचिंग किया जा रहा है। कुलपति ने सभी विषयों के शिक्षकों को यह निर्देशित किया है कि वे वीडियो और ऑडियो लेक्चर तैयार कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने टीएमबीयू का यू-ट्यूब चैनल भी बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा जल्द विवि को पेपरलेस बनाया जाएगा। इसके लिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने की नई कवायद शुरू की जाएगी।
कुलपति आवास पर हुई बैठक में वित्त अधिकारी डॉ. पद्मकान्त झा, रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. रामप्रवेश सिंह, परीक्षा समन्वयक व साइंस के डीन डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. रामसेवक सिंह, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, यूएमआइएस के नोडल अधिकारी डॉ. कमल प्रसाद, परीक्षा विभाग के डॉ. आनंद कुमार झा व पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर उपस्थित थे।