पटना । बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। क्योंकि बोर्ड मंगलवार या बुधवार को रिजल्ट जारी कर सकता है। कहा जा रहा है कि अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। आज शाम से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए अधिक अंक लानेवाले परीक्षार्थियों की कॉपियां मंगवाई गई हैं। अबतक लगभग 28 जिले की कॉपियां पहुंच चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक इन कॉपियों को वज्रगृह में रखा गया है। सभी टॉपर्स की कॉपियों की आज दोबारा जांच हो रही है। उसके बाद आज ही टॉपर्स का वीडियोकॉलिंग के वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा। एक्सपर्ट की मौजूदगी में टॉपर्स का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरी होते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस साल कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे मार्च में घोषित किए जाने थे, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई।
फिलहाल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए जोर-शोर से अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। ऐसे में जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड के अन्तर्गत रहकर अपनी परीक्षा दी थी, ऐसे सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in, और biharboardonline.com के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे।
Bihar Board 10th Result 2020: कैसे कर पाएंगे चेक
– स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाना होगा।
– अब 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
– अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
– रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– स्टूडेंट्स रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकेंगे।
छात्रों के अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सिर्फ अपना रोल नंबर याद होना चाहिए। पिछले साल की तरह इस वर्ष किसी भी भूल से बचने के लिए बिहार बोर्ड ने हर जिले के टॉपर की कॉपी मंगाकर उन्हें दोबारा चेक कराने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में बोर्ड कर्मी भेजे जा रहे हैं। गौरतलब है इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है।