मुजफ्फरपुर । जिले में इस बार एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के साथ तेज बुखार का दौर शुरू हो गया है। गर्मी बढऩे के साथ ही इसकी चपेट में काफी संख्या में बच्चे आने लगे हैं। एसकेएमसीएच में शनिवार को इससे पीडि़त एक नवजात की मौत हो गई। वह मोतीपुर के मो. वसीम का पुत्र था। वहीं आठ को भर्ती कराया गया। इसमें किशन कुमार, स्नेहा कुमारी, शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, करुणा कुमारी, पश्चिमी चंपारण के दिलीप शाह व मुजफ्फरपुर के अली अहमद के नवजात सहित एक अन्य शामिल हैं। सभी को पीआइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि बच्चों में चमकी के साथ तेज बुखार की शिकायत लेकर उनके परिजन पहुंचे हैं। इनमें एईएस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। हालांकि सभी की जांच कर इलाज किया जा रहा है।
पांच बच्चों की जा चुकी जान
जिले में चमकी के साथ तेज बुखार से पीडि़त अब तक ढाई दर्जन से अधिक बच्चों को भर्ती कराया जा चुका है। इसमें से पांच की मौत हो चुकी है। मृतकों में वैशाली जिले के भगवानपुर की रागिनी कुमारी, मुजफ्फरपुर के मुशहरी का सत्यम कुमार, सकरा निवासी रवीना खातून, कुढऩी का आशीष व संस्कार कुमार था।