मुंबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए पीएमसीएच की नर्स, वार्ड ब्वॉय समेत 33 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शनिवार को सभी के स्वाब का सैंपल लिया गया और उन्हें क्वारंटाइन कर लिया गया। सभी कर्मचारी कैथ लैब भवन में क्वारंटाइन किए गए हैं। देर रात आयी रिपोर्ट में सभी निगेटिव थे।
बता दें कि मुंबई से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ धनबाद लौटा कोरोना पॉजिटिव युवक 11 मई से 15 मई तक पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। इस दौरान जितने भी नर्स, वार्ड ब्वॉय और सफाईकर्मी उसके संपर्क में आए उन सभी को क्वारंटाइन कर लिया गया है। इनके सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें क्वारंटाइन से छोड़ा जाएगा।
व्यवस्था पर जताई नाराजगी
स्वाब कलेक्शन के बाद पीएमसीएच के कर्मचारियों को कैथ लैब में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। वहां कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों को बैठने या लेटने के लिए गद्दे तक नहीं लगाए गए थे। इस पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। इनके विरोध के बाद सभी को पीएमसीएच के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया।