गया । मानसीडीह गाव में शुक्रवार देर रात एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो महिला सहित कई जख्मी हो गए। सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है। घटना के संबंध में नरेश मंडल ने थाना में एक आवेदन देते हुए गांव के ही करीब एक दर्जन लोगों को आरोपित किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के रामबली यादव ने पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नरेश मंडल ने बताया कि गाव के कुछ लोगो के द्वारा शराब के नशे मे महिलाओं के साथ छेड़खानी किया करते थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। घर का छप्पर तोड़ डाला और सामान को पास के कुआं में फेंक दिया। जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि सारा आरोप बेबुनियाद है। झगड़ा का कारण खेतों मे लगे मूंग की फसल को नुकसान करना है। थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी।