मुंगेर । अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहे तारापुर अनुमंडल में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी। शनिवार को तारापुर में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले। गीनमत यह थी कि दोनों मरीज पहले से ही तारापुर आइटीआइ कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। डीएम राजेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तारापुर में 44 वर्ष और 39 वर्ष के दो पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों पहले से ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं। अब दोनों को मुंगेर में बने आइसालेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर में रख कर उनका इलाज किया जाएगा।
इधर, सूत्रों की माने तो दोनों पॉजिटिव पाए गए मरीज में एक बेल विहमा और एक धोबई गांव के रहने वाले हैं। रविवार को इस क्षेत्र में जिला के वरीय अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया।
पंचायतों में भी बनाए क्वारंटाइन कैंप, पंचायत प्रतिनिधियों का ले सहयोग
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने जिला में अब तक आए प्रवासी श्रमिकों की संख्या, क्वारंटाइन सेंटर की संख्या, क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था आदि के बारे में डीएम राजेश मीणा से जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कहा कि अभी काफी संख्या में प्रवासियों के वापस आने की संभावना है। ऐसे में तैयारी पूरी रखें। अगर प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर जगह की कमी हो, तो पंचायतों के विद्यालयों को क्वारंटाइन कैंप के लिए चिह्नित करें। इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लें।
डीएम राजेश मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। यह बड़ी विपदा है। इससे निपटने में पंचायत प्रतिनिधियों और आम लोगों का सहयोग जरूरी है। सभी मिल कर कोरोना को हरा सकते हैं। पंचायतों में बनाए जाने वाले क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग में एसपी लिपि ङ्क्षसह, सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।