पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को आयोजित एसटीईटी-2019 परीक्षा कैंसिल कर दी है। यह परीक्षा राज्य के 317 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान राज्य के कई केंद्रों पर काफी हंगामा हुआ था। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के कोर्स से बाहर से पूछे जाने का आरोप लगाया था। राज्य के कई केंद्रों पर हंगामा होने और परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नपत्र फाडऩे एवं पेपर लेकर परीक्षा भवन से बाहर जाने को लेकर बिहार बोर्ड ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी की अनुशंसा पर बिहार बोर्ड ने परीक्षा काे कैंसिल करने का निर्णय लिया।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि राज्य में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी असंतोष था। वे परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे थे। इसके मद्देनजर बोर्ड द्वारा कमेटी गठित कर जांच कराई गई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में परीक्षा कैंसिल करने की सिफारिश की है, इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा रद कर दी है। अब पुन: परीक्षा लेने के लिए बोर्ड शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजेगा। उसके बाद नई तिथि की घोषणा होगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समिति के मुख्य निगरानी अधिकारी नीलकमल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई थी। इसके अलावा संजय प्रियदर्शी, निकुंज प्रकाश नारायण, राजीव कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया था। कमेटी ने एसटीईटी संबंधित सभी साक्ष्यों की जांच के बाद परीक्षा रद करने पर सहमति जताई। परीक्षा के दौरान सहरसा, गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पटना के एएन कॉलेज में काफी हंगामा हुआ था।
खास बातें
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को आयोजित की थी परीक्षा
- परीक्षा के दौरान पटना, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गोपालगंज में हुआ था हंगामा
- परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा करने पर बोर्ड ने कराई थी जांच
- जांच कमेटी की सिफारिश पर रद की गई परीक्षा