पटना । बीएमपी (बिहार मिलेट्री पुलिस) परिसर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात जवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीएमपी-14 में 48 जवानों के साथ ही प्रदेश में अबतक 62 जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में दहशत बढ़ती जा रही है।
रविवार को 21 हुए कोरोना पॉजिटिव
बीएमपी-14 में रविवार को भी 21 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां बनी कोरोना वायरस की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएमपी-14 से अभी और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की संभावना बनी हुई है। अबतक यहां से 48 जवान संक्रमित मिले हैं। जबकि जिस सेवानिवृत्त जवान से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी वो स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे में बीएमपी पटना के लिए हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। अब पुलिस लाइन व जिले की अन्य बटालियनों में भी खौफ व्याप्त हो गया है। 62 जवानों में से आठ स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन हैं।
बिहार के कई जिले से जवान मिले कोरोना संक्रमित
इसके पहले शनिवार को बीएमपी-14 में पांच केस मिले और नवादा पुलिस लाइन में चार की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमा परेशान है। नवादा, बीएमपी के अलावा अररिया, सुपौल, सिवान, भभुआ, कैमूर भी अछूता नहीं रह गया। इन जिलों में भी जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। प्रदेश में अब तक करीब चार हजार जवानों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसके साथ ही सभी जिलों में जवानों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। ऐसे में जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना बढ़ गई है। बीएमपी – 14 और पटना पुलिस लाइन में अभी करीब दो सौ जवानों की जांच होनी बाकी है। जबकि कई की रिपोर्ट आनी है। रविवार को नए मामले आने के बाद अब बिहार मिलेट्री पुलिस के जवान खुद ही अपनी जांच कराने के लिए आगे आ रहे हैं।