बेगूसराय । बिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस हर जगह अलर्ट बताई जा रही है, लेकिन इसकी पोल अपराधियों ने फिर खोल दी है। रविवार की सुबह बेगूसराय के मटिहानी स्थित कैथमा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के वरीय नेता धीरज भारद्वाज को अपराधियों ने उनके घर के पास ही सरेआम गाेलियों से भून दिया। वारदात के दौरान दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
बीजेपी नेता को घर के पास भून डाला, दो की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेगूसराय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठुआ गांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता धीरज भारद्वाज को अपराधियों ने सरेआम तब गालियों से भून डाला, जब वे अपने घर के पास एक परिचित के साथ खड़े थे। धीरज को पांच गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनके साथ खड़े युवक अनिल यादव बुरी तरह घायल हो गए। घायल अनिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थक बताया जाता है। घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। उसकी भी हालत चिंताजनक है।
चुनावी विवाद में हत्या, बीजेवाइएम के जिलाध्यक्ष रहे थे मृतक
मृतक बीजेवाइएम के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। घटना को चुनावी रंजिश व पूर्व विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। स्वजनों के अनुसार पहले वार्ड सदस्य के चुनाव में केवल चार वोटों से पराजित हुए थे। वे अगले चुनाव के लिए भी तैयारी कर रहे थे।
पुलिस की खुली पोल, कहा- कर ली अपराधियों की शिनाख्त
हाल के दिनों में हुई कई घटनाएं हुई हैं। जबकि, पुलिस लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर अलर्ट मोड में रहने के दावे करती रही है। रविवार को तो बीजेपी नेता की हत्या कर अपराधी फरार हो गए और पुलिस अपराधियों की शिनाख्त के दावे कर रही है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।