बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश नंबर चार के इलेक्ट्रिकल पैनल में शुक्रवार को आग की चपेट में आने से दो ठेकाकर्मी झुलस गए। जख्मी दोनों ठेका मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बर्नवार्ड में भर्ती किया गया है। बीएसएल प्रबंधन के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।
ड्यूटी के दौरान हादसा: ब्लास्ट फर्नेश नंबर चार के इलेक्ट्रिकल पैनल में गुरुवार रात से ही बिजली की आपूर्ति बाधित थी। ठेका कंपनी मेसर्स शिवा इलेक्ट्रिकल के कर्मी राकेश रजक और राम सिंहासन गहलोत को सुबह 10 बजे पैनल को ठीक करने भेजा गया था। उन्होंने जैसे ही इलेक्ट्रिकल पैनल में लगे एमसीवी को ऑन करने की कोशिश की, तभी अचानक आग निकलने लगी। दोनों कामगार इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद बाद बीएसएल अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों घायलों को तुरंत बीजीएच पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद झुलसे दोनों कर्मियों को बर्न यूनिट में शिफ्ट किया।