रांची. लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) में झारखंडसरकार शराब दुकानों (Liquor Shops) को खोलने की छूट देने की तैयारी में है. इसके लिए उत्पाद विभाग ने रूपरेखा बना ली है. सरकार से अनुमति मिलते ही टोकन सिस्टम (Token System) के तहत शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. फिलहाल इसकी ऑनलाइन टेस्टिंग चल रही है. दिल्ली से सीख लेते हुए शराब दुकानों पर भीड़ जमा ना हो, इसलिए झारखंड में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की व्यवस्था की जा रही हैजानकारी के मुताबिक इसके लिए लोगों को एक ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप के जरिए 48 घंटे के लिए सिर्फ एक टोकन मिलेगा. टोकन मिलने के बाद पास की शराब दुकान जाकर लोग सुबह सात से शाम सात बजे के बीच निर्धारित एक घंटे में शराब की अधिकतम छह बोतल खरीद पाएंगे. एक टोकन की एक ही बार उपयोग होगा. ऐसी संभावना है कि शराब बिक्री में सरचार्ज लगाई जा सकती है. ऐसे राजस्व संग्रह को ध्यान में रखकर किया जा सकता है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.
राज्य में 1595 सरकारी शराब की दुकानें हैं. इन दुकानों से प्रतिदिन करीब 09 करोड़ रुपये की बिक्री होती थी. 2019-20 में फरवरी तक राज्य सरकार को लक्ष्य के अनुरूप 1600 करोड़ शराब की बिक्री से आमदनी से हुई थी. राज्य के खुदरा शराब बिक्रेता संघ ने सरकार की तैयारी का स्वागत करते हुए अपनी परेशानी से भी सरकार को अवगत कराया है. राज्य में शराब पर 50 फीसदी वैट लगाया गया है. इसके कारण राज्य सरकार को इससे मोटी आमदनी होती है. लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसलिए सरकार अब शराब पर सरचार्ज लगाने की तैयारी में है.