पटना । प्रवासियों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दिल्ली से अपने भाई के साथ आई दीघा की 26 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है। शुक्रवार को कुल 70 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कुल 2,734 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है।
जागरूकता से नहीं बन पाई चेन
दीघा थाने की अत्यधिक सघन आबादी वाली जमाखारिज गली की युवती भाई के साथ किराए पर कार लेकर 12 मई को दिल्ली से पटना के लिए चली थी। आगरा में खाना खाने के बाद वह गोरखपुर होते हुए पटना आई। इसी बीच उसके चाचा ने घर आने के बजाय उन्हें सीधे पीएमसीएच जाकर कोरोना की जांच कराने को कहा। इसके बाद उन्होंने दीघा इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी गली में छोटे बच्चे और बुजुर्गों के होने की बात कह सीधे पीएमसीएच जाने को कहा। 13 मई की दोपहर कार चालक उन्हें पीएमसीएच उतार कर वापस चला गया। जहां शुक्रवार को बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि भाई की निगेटिव है।
गली को सील कर बनाया गया कंटेनमेंट जोन
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर गली को सील कर वहां के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा। इसके अलावा पुलिस मोबाइल सीडीआर के आधार पर युवती के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर रही है।
पटना से हर दिन 200 नमूनों की हो सकेगी जांच
बीएमपी चेन और ट्रेनों से आ रहे प्रवासियों के बावजूद पटना पर हर दिन 60 से अधिक सैंपल जांच के लिए नहीं भेजने की बंदिश शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने खत्म कर दी है। अब पटना जिला हर दिन दो सौ नमूनों को जांच के लिए भेज सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी को 200 नमूनों की जांच हर दिन कराने संबंधी निर्देश दिए।