बक्सर । बिहार के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की परेशानी बढ़ गई। बक्सर सदर के विधायक संजय तिवारी के खिलाफ गुरुवार को शराब बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें तिवारी समेत कुल सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। बुधवार को उनकी गाड़ी से आठ बोतल शराब बरामद की गई थी। हालांकि, शराब बरामदगी के समय विधायक अपनी गाड़ी में नहीं थे।
जानकारी के अनुसार, बक्सर सदर से विधायक संजय तिवारी के अलावा नामजद अभियुक्तों में वाहन चालक सुशील कुमार प्रसाद (चुरामनपुर), अनिल मिश्रा (बड़कागांव मानसिंहपट्टी) विक्की तिवारी, नितेश तिवारी, अभिमन्यु तिवारी (दलसागर) व एक अज्ञात शामिल हैं। वहीं विधायक संजय तिवारी ने कहा है कि विरोधियों द्वारा साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया गया है। उनकी गाड़ी में मौजूद लोगों को पता नहीं था कि शराब की बोतलें रखी हैं।
गौरतलब है कि बलिहार पंचायत अंतर्गत बड़का गांव नगपुरा मोड़ से शराब के साथ विधायक की स्कॉर्पियो पकड़ी गई थी। कांग्रेस विधायक तिवारी के अनुसार बुधवार को उनकी गाड़ी राहत वितरण के लिए जगदीशपुर गांव गई थी। जहां राहत सामग्री समाप्त हो जाने के बाद वितरण कार्य में लगे एक कार्यकर्ता को छोडऩे बड़का गांव गई थी। तभी सिमरी थाना की पुलिस ने वहां पहुंचकर गाड़ी में शराब होने की जानकारी दी। पुलिस ने गाड़ी से आठ बोतल शराब बरामद कर ली। विधायक ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इधर, थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि बड़कागांव नगपुरा मोड़ के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। वाहन जांच के क्रम में उसके अंदर से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद हुई थी। वाहन जब्त करते हुए उसमें बैठे चार लोगों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। शराब के साथ पकड़े गए चार लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने में पुलिस जुट गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।