पटना । बिहार में शुक्रवार को 4 जिलों में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। खगड़िया में 5, सीवान में 5, वैशाली में 2 और नवादा में 1 मरीज की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1012 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान के रघुनाथपुर से 26 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दरौली से भी 31 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीवान जिले के बड़हरिया इलाके से भी 21 और 24 वर्षीय दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
411 मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी रहा। गुरुवार तक राज्य में 411 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 94 नए मरीज मिले, वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए।
40 हजार 782 सैंपलों की हुई जांच
बिहार में अबतक 40 हजार 782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। जबकि करीब एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना की जांच के लिए सात जांच केंद्र बनाए गए हैं।
प्रवासियों के कारण 45% वृद्धि
बिहार में कोरोना संक्रमितों को संख्या में पिछले दो सप्ताह में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रवासियों के आने से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।