जहानाबाद । जिले के लिए मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी जानकारी ने हड़कंप मचा दिया। जहानाबाद में एक साथ 16 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पांच मरीजों के साथ बिहार के लिए राहत बने जहानाबाद से 16 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण के दौर में पहली बार एेसा हो रहा है कि जिले में एक साथ इतने लोगों कि कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जहानाबाद में कुल मामले 21 हो गए हैं। इनमें चार स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 17 एक्टिव पेशेंट हैं।
मंगलवार को मिले संक्रमितों में सभी पुरुष हैं। इनमें दो साल के बच्चे के साथ 46 साल के संक्रमित भी मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव में काको के पांच और सकूराबाद के तीन के साथ ही सरता, मनियामा, सैयदाबाद, मथिया, मखदूमपुर और तलहारा के लोग शामिल हैं। अब इनके संपर्क तलाशे जा रहे हैं। बताया जाचा है कि इसमें अधिकतर प्रवासी हैं जो दूसरे प्रदेशों से जहानाबाद लौटे थे।
सावधानी नहीं बरती गई तो शहर से गांव तक फैल सकती है संक्रमण
लॉकडाउन को लेकर शहर से गांव तक लापरवाही का आलम शुरू हो गया है। हालात यह है कि लोग तो बेवजह बाजार का भ्रमण करते दिख रहे हैं। अभी भी सब्जी दुकानों के समीप भीड़ लगी रहती है। दुकानदार भी कम ही संख्या में मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। खरीददारों की भी स्थिति उसी प्रकार है। कहीं कहीं पुलिस को ताकत का इस्तेमाल भी करना पड़ता है। शहर के अस्पताल मोड़, बतीस भंवरिया, मलहचक, समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। आवश्यक सामानों की खरीददारी में लोग शारीरिक दूरी को भूल जा रहे हैं। पुलिस कर्मी भी कहीं सख्त तो कहीं दिख ही नहीं रहे हैं। ऐसे में जिले के लिए परेशानी बढ़ सकती है।