भागलपुर । कोरोना जांच के लिए जेएलएनएमसीएच में 10 चिकित्सकों के सैंपल लिए गए। इसे जांच के लिए पटना भेजा गया। 24 से 48 घंटे के बाद सभी की रिपोर्ट आएगी। जिन चिकित्सकों का सैंपल लिए उनमें सीनियर-जूनियर और कोरोना जांच के लिए बाहर गए चिकित्सक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जेएलएनएमसीएच के चिकित्सक मुंगेर और दूसरों जिलों में कोरोना जांच करने गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
क्वारंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल
सुल्तानगंज प्रखंड में सोमवार को एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार को अल्पसंख्यक छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर से 17 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। संक्रमित युवक क्वारंटाइन सेंटर में इन लोगों के संपर्क में आया था। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी।