पटना । बिहार में सोमवार तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या सात सौ पार कर गई। इसमें हाल में बिहार लौटे प्रवासियों की संख्या 193 है। बीते दो दिन में 164 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मात्र चार दिन में सहरसा, सुपौल, खगडिय़ा और मुजफ्फरपुर तक पहुंचे कोरोना संक्रमण के पीछे भी इसी को वजह माना जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार कहते हैं कि लौट रहे प्रवासियों की वजह से बिहार में कोरोना के नए हॉट स्पॉट बनने लगे हैं।
बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी
ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से हर रोज बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार लौट रहे हैं। सरकारी आंकडों के अनुसार 10 मई तक 83 ट्रेनों से 13,142 प्रवासी बिहार आए हैं। अभी 85 से अधिक और ट्रेने बिहार आनी वाली हैं।
चुपचाप भी आ रहे लोग
बड़ी संख्या में लोग मोटर साइकिल, साइकिल या फिर पैदल ही राज्य की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा तो सरकार के पास नहीं लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग का अनुमान है कि ऐसे लोगों की संख्या तीन से पांच हजार तक हो सकती है।
प्रवासी बना रहे नए हॉट स्पॉट
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार कहते हैं कि जिल इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लगभग नियंत्रित कर लिया था वहां अब नए सिरे से संक्रमण सर उठा रहा है। लोकेश कुमार कहते हैं प्रवासियों की जांच जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे नए संक्रमित भी बढ़ेंगे और नए हॉट स्पॉट भी सामने आएंगे। खुद नीतीश कुमार तक कह चुके हैं कि प्रवासी बिहार में कोरोना की नई चेन बना रहे हैं।
12 जिले में कुल 17 नए हॉट-स्पॉट बने
1. मधेपुरा में पुरौनी
2.सहरसा में बस्ती
3.अररिया में रानीगंज
4. बेगूसराय में गढ़पुरा, बखरी
5. रोहतास में पहलेजा
6. गया में बाराचट्टी
7. पूर्वी चंपारण में घोड़ासहन
8. पटना में बाढ़, पंडारक, अथमल गोला, बीएमपी 5
9. भागलपुर में गौराडीह
10. मुंगेर में टीकारमपुर
11. नालंदा में चंडी व मुॢगया चौक
12. खगड़यिा में चौथम