शेखपुरा । जिले के लिए सोमवार का दिन अशुभ रहा। पहली बार यहां एक साथ छह मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन छह पुरुष मरीजों को लेते हुए शेखपुरा में संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। छह संक्रमितों में तीन सदर प्रखंड के देवसा-लोदीपुर के, दो शेखोपुरसराय प्रखंड के पनयपुर गांव के तो एक बरबिगहा के हैं।
सात मई को लौटे थे शेखपुरा
एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह तथा डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया पॉजिटिव मिले छह को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जिन छह नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी 8 मई को गुजरात के सूरत से शेखपुरा लौटे थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। छह संक्रमित पुरुष हैं तथा इनकी आयु 18 से 22 साल के बीच है।
आठ मई से जिले के क्वारंटाइन सेंटर में थे भर्ती
ये सभी सूरत में काम करते थे। ये लोग 8 मई से ही जिले के क्वारंटाइन सेंटर पर हैं। अब इनके पॉजिटिव होने के बाद इनके संपर्क में आने वालों की पहचान करके उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है। इधर छह नये कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद इनके गांव को सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एक साथ पांच संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
संक्रमित मिलने के बाद दोनों गांवों को कंटेनमेंट जोन के रूप में भी बदलने की कार्यवाही की जा रही है। अचानक एक साथ छह लोगों के पॉजिटिव होने की खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इधर, डीएम इनायत खान ने लोगों से अपना धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है। डीएम ने कहा है जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के सभी नागरिकों से फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने तथा सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।