पश्चिम चंपारण। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले के 14 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। डीएम कुंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। डीएम ने बताया कि ये सभी ट्रेन से अहमदाबाद से आए थे। अलग- अलग क्वारंटाइन सेंटर में इनको रखा गया है। मेडिकल टीम कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी में है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी ट्वीट कार इसकी जानकारी दी।