राजधानी पटना में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 8 बीएमपी के जवान हैं जबकि तीन प्रवासी मजदूर हैं। पटना के पीएमसीएच में जिस कोरोना संक्रमित मरीज की रविवार को मौत हुई उसका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना में 11, खगड़िया में 5, बेगूसराय में 4, नवादा, बांका, भागलपुर और गोपालगंज में 2-2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बिहार में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हो गई है।
एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से छुपकर पटना आए मजदूर की मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। प्रवासी मजदूरों को लेकर अब प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। चिंता ऐसे प्रवासियों को लेकर है जो देश के हॉटस्पाट शहरों से चोरी छिपे पटना आ गए हैं। रविवार को जिस मजदूर की मौत हुई वह भी लॉकडाउन तोड़ कर साथियों के साथ ट्रक से पटना आया था। जिले के बेलछी प्रखंड के पैगंबरपुर निवासी बद्री में पहले तो कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला, लेकिन वह बार-बार तबीयत खराब होने की बात कह रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 4 मई को उसे बेलछी प्रखंड में ही क्वारंटाइन किया था, बाद में तबीयत खराब होने पर 8 मई को पटना मेडिकल कॉलेज लाया गया। उसे पीएमसीएच के गुजरी वार्ड में भर्ती किया गया। अगले दिन ही बद्री की हालत बिगड़ने लगी। कोरोना की आशंका पर डॉक्टरों ने नमूना जांच के लिए भेजा। रविवार को करोना की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी कि उसकी सांस थम गई। डॉक्टरों का कहना है कि हृदय गति रुक जाने से उसकी मौत हुई है। बद्री दिल्ली में कहां रहता था और आने के बाद वह किस-किस के संपर्क में आया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।