सरिया स्टेशन रोड निवासी सह रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी भाइयों मनीष सोनी व जितेंद्र सोनी के बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने कई किस्तों में कुल दो लाख 68 हजार 543 रुपए की अवैध निकासी कर ली।
सितंबर 2019 से अप्रैल 2020 के बीच में अवैध निकासी हुई। दोनों भाइयों को मामले की जानकारी तब हुई जब लॉकडाउन की वजह से रुपए निकालने के लिए बैंक गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने सरिया पुलिस को लिखित शिकायत दी। साथ ही नेशनल क्राइम सेल साइट पर भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया है। भुक्तभोगियों ने बताया कि उनका सरिया स्थित स्टेट बैंक में जितेंद्र सोनी व योगेंद्र कौर के नाम से एक खाता है, जिससे एक लाख 57 हजार 900 रुपए की अवैध निकासी हुई। वहीं दूसरा खाता जो मनीष सोनी के नाम पर है, उससे भी एक लाख 10 हजार 643 रुपए की अवैध निकासी की गई है।
45 किस्तों में हुई है 2 लाख 25 हजार की निकासी: खाता की जांच करने पर पता चला कि 45 बार में 5 हजार रुपए कर अवैध निकासी हुई, जो पे-टीएम के माध्यम से हुई है। अधिकतर निकासी एक ही तारीख में कई बार गई है। इधर, इस मामले पर थाना प्रभारी आरएन चौधरी का कहना है कि अभी तक मुझे इस मामले की कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है।