झारखंड हाईकोर्ट में अब सामान्य दिनों की तरह सुनवाई होने लगेगी। सुनवाई के लिए सभी तरह के मामले सूचीबद्ध किए जाएंगे। जमानत याचिकाएं भी दायर होंगी। लॉकडाउन के बाद अभी तक हाईकोर्ट में जनहित याचिका और जमानत और अग्रिम जमानत की पूर्व से लंबित उन अर्जियों पर सुनवाई हो रही थी जो जरूरी थी।
हाईकोर्ट में अब टैक्स, आपराधिक अपील, रिवीजन, जमानत और रिवीजन पर सुनवाई होगी। इसके लिए एकलपीठ के आदेश के खिलाफ की गयी अपील याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी। जमानत और अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने के लिए हलफनामा देना होगा। इसके लिए हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर ओथ कमिश्नर मौजूद रहेंगे। अन्य मामले ई-मेल से ही दाखिल होंगे और वर्तमान में जारी प्रक्रिया ही अपनायी जाएगी। केस फाइल करते समय सभी पक्षों को याचिका की कॉपी भेजनी होगी। इसके बाद ही याचिका सूचीबद्ध होगी।