छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर यह है कि जिले के सरकारी स्कूलों में एक जून से पढ़ाई शुरू होगी। एक जून से कक्षा आठ, 10 व 12 वीं की पढ़ाई शुरू होगी। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा। एक कमरे में 15 से अधिक बच्चे नहीं बैठेंगे। शिक्षक भी सीमित आएंगे। अन्य कक्षाओं की पढ़ाई 15 जून से नियमित रूप से होगी। सरकारी स्कूलों में एक जून से कक्षाएं शुरू होने के बाद अब निजी स्कूलों के खुलने के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से यह पत्र जारी होने के बाद अब निजी स्कूलों की ओर से क्लास शुरू करने पर मंथन शुरू कर दिया गया है। संभावना है कि मई में गर्मी छुट्टी के बाद जून के पहले सप्ताह से पब्लिक स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो जाए।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नए सत्र का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। 15 जून से 31 मार्च 2021 तक 82 दिन अवकाश रहेगा। 221 दिन में कक्षा एक से आठ में 1424 घंटे व कक्षा 11 व 12वीं की पढ़ाई 1497 घंटे पढ़ाई होगी। सभी तरह की जयंती में स्कूल खुले रहेंगे। जयंती मनाई जाएगी। कस्तूरबा स्कूलों समेत अन्य में भी यह आदेश प्रभावी होगा। कक्षा आठ के छात्रों को एक जून से 13 जून तक एमडीएम दिया जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
– 16 मई तक कक्षा छह से आठ व 10वीं के बीच पुस्तक वितरण
– 1 से 13 जून तक स्कूल का संचालन सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक
– इस अवधि में स्कूलों की साफ-सफाई व खोलने की तैयारी की जाएगी
– एक जून से पहली व नौवीं में नया नामांकन व कक्षा एक से पांच का पुस्तक वितरण
– एक जून से स्थानांतरण व अन्य प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे
– प्रतिदिन 20 छात्र/अभिभावकों को सूचना देकर 10-10 समूह के आधार पर बुला सकते हैं
– एक दिन एक तिहाई से अधिक शिक्षक नहीं आएंगे। यह भी ध्यान देना है कि जितने पंखे लगे हैं। उतने ही आएंगे।
– 15 जून से स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे