भागलपुर। भागलपुर में हर रोज कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक यहां 15 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना सैंपल लेने से मना कर दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने रविवार को प्राचार्य को पत्र लिखकर साफ कहा है कि जांच किट बहुत कम बचा है, ऐसे में भर्ती मरीजों के सैंपल के अलावा दूसरे जगहों के मरीजों का सैंपल नहीं लिया जा सकेगा। अस्पताल में अभी सदर अस्पताल भागलपुर, बांका, कटिहार सहित अन्य जगहों के सैंपल लिए जाते हैं। किट उपलब्ध नहीं हुए तो फिर से पटना पर निर्भर होना पड़ेगा।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर तीन मई से जेएलएनएमसीएच में कोराना की जांच हो रही है। पर, विभाग ने महज इसके लिए 360 किट उपलब्ध कराए थे। शुरुआत में जांच सैंपल कम आने के कारण किट समाप्त नहीं हुआ था। लेकिन तीन दिनों में दो सौ के करीब लोगों के सैंपल लिए गए। अभी अस्पताल में मात्र 40 के आसपास किट बचे हैं। इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि किट के लिए पत्र लिखा गया है। एक से दो दिनों में किट मिलने की उम्मीद है।