पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है। यह महामारी करीब डेढ़ महीने में राज्य के 36 जिलों में पसर गई है। बड़ी बात यह है कि इन 571 संक्रमितों में 234 मरीज ऐसे हैं जो सिर्फ छह लोगों की वजह से बीमार हुए हैं। इनके अलावा 123 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी राज्य से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री है। इनमें सबसे लंबा चेन मुंगेर का रहा। मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सौ से ऊपर हो गई थी। इसे लेकर जमालपुर को हॉट सपॉट बना दिया गया था। इसी तरह, पटना व बक्सर में भी चेन बन गया।
अब तक बन चुकी हैं छह चेन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो कोरोना की राज्य में अब तक कुल छह चेन बनी हैं। चेन बनाने वाले जिलों में प्रमुख हैं पटना, मुंगेर, बक्सर, नालंदा और सिवान। इन पांच जिलों में एक-एक मरीज ने अलग-अलग चेन बनाकर अब तक कुल 234 लोगों को संक्रमित किया है। कुल मरीजों की तुलना में ऐसे संक्रमितों को प्रतिशत 40.98 है।
प्रधान सचिव बोले, सावधानी ही बचाव
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कहते हैं कि लोगों की मामूली सी लापरवाही से कोरोना चेन बनती है। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति को लक्षण मिलने के बाद क्वारंटाइन किया जाता है, उसे नियमों का पालन करना चाहिए।
मुुंगेर
- 21 मार्च को कतर से लौटे व्यक्ति ने मौत के पूर्व 17 में संक्रमण फैलाया
- 15 अप्रैल को नालंदा की जमात से लौटे एक व्यक्ति ने 85 लोगों की चेन बनाई
बक्सर
- 16 अप्रैल आसनसोल से लौटे दो व्यक्तियों में एक ने 54 लोगों को संक्रमित किया
पटना
- 18 अप्रैल को पटना में कैश वैन ड्राइवर के संपर्क में आकर 23 लोग संक्रमित हुए
सिवान
- 3 अप्रैल को सउदी अरब से लौटे व्यक्ति के परिवार में चेन से 23 हुए संक्रमित
नालंदा
- 20 अप्रैल को दुबई से लौटे व्यक्ति के संपर्क में डॉक्टर समेत 32 आकर हुए संक्रमित