भोजपुर । लॉकडाउन के दौरान कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर घोषित कंटेनमेंट जोन की विभिन्न कारोबार को शुरू करने की छूट से व्यवसाय जगत में खुशी है। लॉकडाउन के 47वें दिन बाद शुक्रवार की सुबह दुकानें खुली। छूट के बाद ग्राहक भी सड़कों पर उतरे। अभी ग्राहकों की तादात वैसे तो काफी कम थी, लेकिन लॉकडाउन का अनुशासन अभी भी हर कोई नहीं समझ रहा। दुकानदार ग्राहकों को शारीरिक दूरी के अलावा सेनेटाइजर का इस्तेमाल करा रहे है। शारीरिक दूरी के साथ-साथ कुछ दुकानदार मास्क भी पहना रहे है। वहीं ग्राहक का एक वर्ग अपनी जान से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आ रहा।
नागरी प्रचारिणी रोड स्थित ऑटो मोबाइल की मंडी में ग्राहक कम थे। गौरव ऑटो सेन्टर के दुकानदार नीलेश राज ने बताया कि शारीरिक दूरी का पालन प्राथमिकता में रखा हूं। एक-दो ग्राहक ही आए। जेल रोड के दुकानदार अंशु जैन ने बताया कि ग्राहक अभी बहुत कम हैं, लेकिन हर ग्राहक का नाम और फोन नंबर नोट कर रहा हूं। ग्राहकों को सेनेटाइजर का इस्तेमाल कराया जा रहा है। वहीं दुकानदार विपुल कुमार जैन बोलते है कि लंबी अवधि के बाद दुकान खुलने से खुशी है। बिना मास्क वाले ग्राहक को सेनेटाइजर और मास्क दे रहे है और शारीरिक दूरी पर दवाब है। अस्पताल रोड के दुकानदार संतोष कुमार और मो. सुलेमान ने बताया कि घर में घुटन से मुक्ति मिली, लेकिन धंधा अभी मंदा है। एक- दो ग्राहक आए, जिनको साबुन से हाथ धुलाया गया और दुकान से दूरी रखने पर विशेष नजर रखा गया। करमनटोला के दुकानदार काशीनाथ प्रसाद और सुरेश प्रसाद ने बताया कि शारीरिक दूरी और सेनेटाइजर को प्राथमिकता में रखा जा रहा है। ग्राहकों के लिए अलग कुर्सी की व्यवस्था है। गांवों से आवागमन शुरू होगा तब व्यवसाय में तेजी आएगी। स्टेशन रोड नवादा स्थित मछली बाजार में शारीरिक दूरी के मानक में ढिलाई दिख रहा था।