सहरसा। वर्षों से जर्जर सडक के रूप में एनएच 107 का जीर्णाद्धार शुरू हो गया है। कई वर्षों के बाद सरकार ने इसकी सुध ली है। बीच में काम रूका पडा था। लेकिन अब काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
बैद्यनाथपुर से मधेपुरा के बीच चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य में तेजी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि संबंधित कार्य एजेंसी ने पहले ही एनएच 107 के चौड़ीकरण को लेकर कार्य शुरू किया था लेकिन काम में गति नहीं मिली। लेकिन इन दिनों निर्माण कार्य में काफी तेजी आयी है। कहा जा रहा है कि अभी लॉकडाउन को लेकर मुख्य सडक पर वाहनों की आवाजाही न के बारबार हो रही है। वहीं सडक भी सूना पडा हुआ है। सडक किनारे दुकानें बंद रहने से भी काम करने में संवेदक को सहुलियत हो रही है। काम में तेजी लाए जाने से लोगों को राहत मिली है। एनएच 107 जर्जर होने से लोगों केा मधेपुरा जाने में डेढ़ घंटा से अधिक समय लगता था। जबकि सहरसा से मधेपुरा की दूरी मात्र 21 किमी. है। एनएच पूरी तरह बन जाने से लोगों को मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर जाना सुलभ हो जाएगा। इससे समय व पैसे की बचत होगी।