पूर्वी चंपारण। मोतिहारी जिले के पिपराकोठी की घटना। बताया जा रहा है कि पिपराकोठी चौक पर लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में एक चाय दुकानदार की पुलिस द्वारा पिटाई की गई। इसी के विरोध में शुक्रवार की सुबह वहां के लोग सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने इसको लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। और राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया।
जमादार पर कार्रवाई की मांग
सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पिटाई के लिए जिम्मेदार थाने के एक जमादार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद इलाके के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम भी पहुंच गई है और लोगों को समझा बुझा रही है।