पूर्वी चंपारण। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक आठ माह की मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि उक्त बच्ची शिकारगंज की संक्रमित महिला की पुत्री है। बच्ची महिला के साथ डायट में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है। कहा गया कि बच्ची की रिपोर्ट आने के बाद उसका भी इलाज प्रारंभ किया जा रहा है।
बता दें कि शिकारगंज में तीन व पकड़ीदयाल में एक मरीज के संपर्क में आए 63 लोगों का सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। उक्त बच्ची को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम ने कहा कि चूंकि बच्ची मां के साथ ही रह रही थी, इसलिए आशंका जताई जा रही थी कि बच्ची संक्रमित हो सकती है। इसलिए मां के साथ ही बच्ची को डायट में रखा गया था। बताया गया कि पूर्व में बंजरिया में मिले तीन मरीजों में एक की मौत हो गई है। डीएम ने कहा कि जिले में अब तक नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है। आठ का इलाज चल रह है।
पूर्वी चंपारण में कोरोना पाॅजिटिव केस की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर दी।