कोरोना संकट और लॉकडाउन को देखते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (MO) भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। इस बात की सूचना जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइ jpsc.gov.in पर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह है कि उक्त पदों पर आवेदन करने से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती विज्ञापन एक बार पढ़ लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 5 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 6 जून 2020 रखी गई है।
जेपीएसई की यह भर्ती राज्य में 380 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए है।
शैक्षिक योग्यता –
1- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री होना जरूरी है।
2 – उम्मीदवार को किसी भी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से कम से एक साल का इंटर्नशिप होना चाहिए।
आवेदन शुल्क –
समान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए और एससी एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए 150 रुपए निर्धारित की गई है।