भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के 87 पीजी छात्रों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने इन छात्रों से स्पष्टीकरण मांगा है। दो दिनों के अंदर सभी को जवाब देना है। सभी छात्र 2017-20 बैच के हैं।
प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक को बिना सूचना दिए 23 अप्रैल से पीजी छात्र अनुपस्थित हैं। इससे आइसोलेशन वार्ड में काम प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने अस्पताल अधीक्षक के साथ भी दुर्व्यवहार किया है।
शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारी लॉकडाउन को पूरी तरह सख्ती से पालन करवाते हुए दिखे। सुबह से ही जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती थी। वहीं, कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। संबंधित इलाकों से किसी को नहीं निकलने दिया जाता।