मुजफ्फरपुर। सोमवार की सुबह हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन महिलाओं के बाल काटकर मैला पिलाने के मामले में पुलिस ने देर रात्रि नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें डकरामा गांव के अरुण कुमार, रामईश्वर सहनी, श्याम सहनी, ललित कुमार, रामउदेश सहनी, सुजीत कुमार, फूलो देवी, धनवंती देवी, शिवकली देवी व बालेश्वर ठाकुर शामिल है।
कुछ युवकों ने डायन का शोर मचाया
थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि रविवार की देर रात्रि तीनों पीडि़त महिलाएं एक पुरुष के साथ रेलवे लाइन किनारे पूजा पाठ (भक्तई)कर रही थीं। गांव के कुछ युवकों ने डायन का शोर मचा सबको पकड़ लिया। फिर सोमवार की सुबह सभी महिलाओं का बाल मुड़वाकर मैला पिला दिया जिसका वीडियो वायरल किया गया। वीडियो के आधार पर ही सभी की गिरफ्तारी की गई। इस संबंध में प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है।
तीन महिलाएं एवं एक पुरुष
बता दें कि सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन के आरोप में महिला को मैला पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो में भीड़ से घिरी महिला को कुछ लोग जबरन कटोरी में रखा द्रव मुंह में रखने को विवश कर रहे थे। द्रव पीते हीं वह उल्टी कर रही थी। वहीं भीड़ से कुछ युवक डंडे का भय दिखा पीने को कह रहे थे। वहीं एक वीडियो में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष कुछ पूजन सामग्री के साथ नजर आ रहीं थीं। भीड़ से घिरी महिलाएं कभी आंचल संभालती तो कभी भीड़ को कातर दृष्टि से देखती थीं। इसमें महिला का बाल मुड़वाते हुए भी देखा गया था।