भागलपुर। जिन-जिन इलाकों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं, उस इलाकों में थर्मल स्क्रीनिंग मंगलवार को शुरू हुई। बुधवार को भी सुबह से अधिकारी अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ थर्मल स्क्रींनिंग करने पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग टीम प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाकर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। पहले दिन कहीं से किसी तरह का मामला नहीं आया। इस इलाके में कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त मिलेगा तो उसका सैंपल लिए जाएंगे, साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
20 की थर्मल स्क्रीनिंग
जेलएनएमसीएच में 20 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान घर के किसी भी सदस्य से नहीं मिलने और कमरे में अकेला रहने को कहा गया है।
प्रसव को पहुंची महिला का लिया सैंपल
सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला को कोरोना लक्षण के शक पर जांच के लिए सैंपल लिया गया। महिला को जब तकनीशियन ब्लड प्रेशर जांच रहे थे, तभी महिला खांसने लगी। पूछताछ महिला ने बताया कि होली के समय वह अपने घर मुंगेर गई थी, अभी वह भागलपुर में रह रही है। इसके बाद चिकित्सकों ने महिला का सैंपल लिया और जांच के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा।