सीतामढ़ी। मौसम का मिजाज लगातार दूसरे दिन बदला-बदला सा रहा। मंगलवार सुबह तेज आंधी -तूफान के साथ भारी बारिश हुई। आसमान में उमड़-घूमते बादलों के चलते दिन में ही अंधेरा कायम हो गया था। इस बीच वज्रपात होने से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सिवाईपट्टी गांव में दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो अन्य जख्मी हो गए।
मृतकों की शिनाख्त सिवाईपट्टी गांव निवासी राजकिशोर राय (29) व विक्रम कुमार (19) के रूप में की गई है। वहीं घायलों में राजेश राय व नवल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आंधी-पानी आने पर सड़क किनारे फूस की झोपड़ी में जा छुपे। तभी वज्रपात हो गया।