मुजफ्फरपुर। अगले कुछ घंटों पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इस बारे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तात्कालिक मौसम अर्लट जारी किया है।
इसके अनुसार वर्तमान रेडर उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ वज्रपात, बिजली गर्जन, हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और तेज हवा (40-50 किमी) चलने की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह भी मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। आसमान में उमड़-घूमते बादलों के चलते दिन में ही अंधेरा कायम हो गया था। कई इलाकों में ओलावृष्टि व वज्रपात भी हुई। सीतामढ़ी के बाजपट्टी में वज्रपात के दो की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए।
यह है जारी अलर्ट

बिजली की चमक, हल्की बारिश और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बिहार के पश्चिमी हिस्सों से बिहार के पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ते हुए बिहार के कई हिस्सों को प्रभावित करने वाली है।