रोहतास। दो दिन के बाद मंगलवार से स्थानीय रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर काम मजदूरों ने काम करना शुरू कर दिया। पिछले तीन दिन से गुड्स शेड्स में खड़ी मालगाड़ी से सीमेंट उतारने का काम प्रारंभ होने से रैक प्वाइंट गुलजार दिखा। मजदूर फिजिकल डिस्टेंस के तहत काम करते पाए गए।
स्टेशन प्रबंधक की माने तो रैक प्वाइंट पर लगभग डेढ़ सौ मजदूर शिफ्ट में काम करते हैं। जिस ग्रुप के पोल्लदार की पत्नी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उससे जुड़े मजदूरों को फिलहाल काम करने से मना कर दिया गया है। अन्य दो ग्रुप के मजदूरों को लोडिग व अनलोडिग के कार्य में लगाया गया है। जिससे कि आवश्यक सेवाओं की ढुलाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मजदूरों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इस दौरान रेलवे की तरफ से निर्गत पास धारण करने को कहा गया है।