रांची. लॉकडाउन (Lockdown) में अपराध को अंजाम देने निकले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनके पास से पिस्टल, गोलियां और बाइक बरामद किये गये. मो शेख अनवर और मो कैश अली खान पर राजधानी के कई थानों में केस दर्ज हैं. दोनों जेल की हवा भी खा चुके हैं. सोमवार रात इन्हें अपराध की योजना बनाते पुलिस (Police) ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया.
कोरोना लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं. राजधानी रांची की सड़कों और बाजारों में सन्नाट पसरा हुआ है. लेकिन दो अपराधियों ने रात के अंधेरे में इसी सन्नाटे का फायदा उठाने की कोशिश. छोटा डॉन के नाम से कुख्यात मो शेख अनवर अपने साथी के साथ अपराध को अंजाम देने निकला था. लेकिन सदर पुलिस की सतर्कता के कारण दोनों कानून के शिकंजे में फंस गया.पुलिस के मुताबिक मो शेख अनवर उर्फ छोटा डॉन पर रांची के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज हैं. एक बार फिर दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गये. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें घेरकर दबोच लिया. इनके पास से नाइन एमएम पिस्टल, दो गोलियां और एक पल्सर बाइक बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक शेख अनवर रांची का शातिर अपराधी है. उस पर रांची के नामकुम, सदर, बरियातू और लालपुर थाने में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं|