रांची. कोरोना लॉकडाउन में भले ही दूसरे अपराधों का ग्राफ गिरा हो, लेकिन साइबर क्राइम बढ़ गई है. साइबर क्रिमिनल के निशाने पर आमलोगों के साथ-साथ सीनियर आईएएस भी हैं. झारखंड में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह को साइबर अपराधियों ने चूना लगाने की कोशिश की. उन्हें पीएम मोदी के नाम पर मैसेज भेजकर एक लिंक के जरिये कोरोना राहत के लिए पंद्रह हजार रुपये जमा कराने को कहा. हालांकि उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सीआईडी (CID) की टीम इस मामले की जांच में जुटी है. साइबर सेल ने भी शिक्षा सचिव से नंबर और मैसेज लिये हैं.
शिक्षा सचिव ने बताया कि उन्हें पहले वाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया. इस मैसेज में पीएम मोदी की तस्वीर भी थी. मैसेज में उनसे कोरोना राहत के लिए 15 हजार रुपये दिये गये लिंक के जरिये जमा कराने का आग्रह किया गया. बाद में अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल भी आया. फर्जीवाड़े को भांपते हुए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी.