भागलपुर। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 48 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। सैंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लिए गए। मंगलवार को भी सुबह से सैंपल लिया जा रहा है। इससे पहले, जेवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से एक संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, जबकि 44 लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई।
रविवार को छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले, इनमें से एक मुंगेर का है। इसके अलावा भागलपुर, नवगछिया, बिहपुर, कहलगांव और सबौर के भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित शामिल हैं। सोमवार को जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें नवगछिया के 11, बिहपुर के आठ, सबौर के 14 और कहलगांव के 12 लोग शामिल हैं।
पीरपैंती में क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने देर शाम मानिकपुर में लक्ष्मी नारायण इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली। पंजी का अवलोकन किया। केंद्र पर रह रहे चार लोगों से पूछताछ कर भोजन आदि व्यवस्था की जानकारी ली। मानिकपुर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद साह ने सफाई कर्मी के लिए पीपीई किट की मांग की। डीएम ने बीडीओ को सफाई कर्मी के लिए किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीओ एवं बीडीओ को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर वहां विभिन्न कक्ष में रात्रि कार्य कर रहे 35 कंप्यूटर ऑपरेटर व कर्मियों को धन्यवाद दिया।