रोहतास। जिले से कोरोना जांच के लिए 41 नए संदिग्धों का सैंपल एनएमसीएच जमुहार से पटना भेजा गया। जिसमें कोरोना संक्रमण को ले चर्चा में आए एक डाक्टर के रिश्तेदार का भी सैंपल लिया गया है, जिसका व्यवसाय डाग्योनिस्टिक सेंटर से जुड़ा हुआ है। जांच केंद्र से जुड़े कई अन्य कर्मियों की प्रशासन सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा के अनुसार विगत 30 अप्रैल तक जिले में 1591 सैंपल की जांच हुई थी। जिनकी पूरी रिपोर्ट आ चुकी है व उसमें 52 पॉजिटिव केस पाए गए थे। जिसमें सात लोग कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के पत्र जारी होने के बाद अब सैंपल लेने की रणनीति में बदलाव भी किया गया है। केवल लक्षण दिखने वाले लोगों के ही अब सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही जिलास्तर पर एनएमसीएच जमुहार में कोरोना जांच के लिए टेस्टिग सेंटर विकसित करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल जिले में कोरोना जांच का सैंपल एक मात्र संस्थान नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में लिया जा रहा है।