मुजफ्फरपुर। जिले में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों का सिलेबस लगभग पूरा हो चुका है। अब विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा का इंतजार रहेगा। हालांकि, कुछ फीसद सिलेबस की पढ़ाई बाकी है जो अगले दो-तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।
25 मार्च से ऑनलाइन पढ़ाई
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद एमआइटी में 25 मार्च से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की गई। इसके बाद से 2 मई तक करीब 40 फीसद सिलेबस ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा किया गया है। मई के पहले सप्ताह में सिलेबस सौ फीसद पूरा होने की बात कही गई है। एमआइटी के प्राचार्य डॉ.जेएन झा ने बताया कि वाट्सएप, गूगल क्लासरूम, यू-ट्युब, जूम व अन्य ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा कराया गया है। अब विवि की ओर से परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। साथ ही परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगा इस संबंध में कोई अधिसूचना नहीं जारी की गई है।
पाठ्यक्रम का रिवीजन शुरू कर दें
सिलेबस पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का रिवीजन शुरू कर दें। साथ ही कोई परेशानी होने पर संबंधित विषय के शिक्षकों से संपर्क करें। बता दें कि गर्वमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज का सिलेबस करीब 91 फीसद और महिला पॉलीटेक्निक का सिलेबस 95 फीसद पूरा हो चुका है।