साधु बैद्यनाथ दास जी महाराज ने कहा कि चिलचिलाती धूप में आग के बीच बैठना काफी कष्टदायक है. लेकिन मानव कल्याण के लिए साधु-संत इस तरह के कष्ठ उठाते रहे हैं.
जमशेदपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) से सारा संसार परेशान है. इससे निबटने के लिए मेडिकल साइंस से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का भी सहारा लिया जा रहा है. जमशेदपुर (Jamshedpur) के भूतनाथ मंदिर में इन दिनों कुछ साधुओं ने कोरोना के नाश के लिए हठयोग (Hatha Yoga) शुरू किया है. ये लोग इस गर्मी में चारों तरफ आग जलाकर हठयोग करने में जुटे हैं. ये साधु यहां एक अनुष्ठान कराने अयोध्या से पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लौट नहीं पाए.भूतनाथ मंदिर में रह रहे अयोध्या (Ayodhya) के साधु सुकराम दास ने बताया कि वे लोग 10 दिन के एक विशेष अनुष्ठान कराने के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. अब 40 दिन बीत चुके हैं. लेकिन कोरोना संकट कम होता नहीं दिख रहा. इसलिए कोरोना नाश के लिए हठयोग शुरू किया है.साधु बैद्यनाथ दास जी महाराज ने कहा कि चिलचिलाती धूप में आग के बीच बैठना काफी कष्टदायक है. लेकिन मानव कल्याण के लिए साधु-संत इस तरह के कष्ठ उठाते रहे हैं. यहां कोरोना के नाश के लिए विशेष हठयोग किया जा रहा है. आज कोरोना संकट से सारा संसार परेशान है. बड़े से बड़े देश इसे फैलने से रोक नहीं पा रहे. अपने नागरिकों को नहीं बचा पा रहे. ऐसे में इससे निबटने के लिए यज्ञ और अनुष्ठान ही विकल्प बचा हुआ है. पूजा-पाठ की शक्ति से ही इसे भगाया जा सकता है.