पटना। राजधानी पटना में कोरोना वारियर्स के सम्मान में रविवार सुबह पटना एम्स और एनएमसीएच में फूलों की बारिश की गई। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से इन दोनों जगहों पर फूलों की बारिश हुई।

कोरोना वायरस से जारी जंग में एक योद्धा की तरह डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम लड़ रही है। हर मोर्च पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैनात है। इस लड़ाई में देश के अंदर अब तक कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव भी हो गए। फिर भी कोरोना से लड़ने की जंग जारी है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की कि सशस्त्र सेनाएं रविवार को होने वाले विभिन्न सैन्य अभ्यासों के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगी। सेना के मुताबिक मौजूदा संकट के दौरान, डॉक्टरों,नर्सों, पुलिस कर्मियों, मीडिया, स्वच्छता कर्मियों, डिलीवरी कर्मियों, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय स्टोर के मालिकों ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर राष्ट्र की सेवा की है। ये वह लोग हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को एक सूत्र में पिरोया है। सशस्त्र सेनाएं इन महान भारतीयों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहती है।