मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड की मनिका विशुनपुर चांद पंचायत के वार्ड नं 8 के लोगों ने डीलर द्वारा कई माह से खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत मुखिया समेत विधायक बेबी कुमारी से की थी। इसे लेकर विधायक वहां पहुंचीं और एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार को इसकी जानकारी दी। एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार को स्थल जांच को भेजा।
ग्रामीणों से शिकायत के बारे में पूछताछ
मौके पर एमओ के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे। विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत की बावत पूछताछ की। इसी बीच डीलर देवेंद्र राय भी वहां पहुंचे। एमओ द्वारा पूछने पर डीलर ने शिकायत करने वालों को अपना कार्डधारी नहीं बताया। इसी बीच मुखिया व एमओ में कहासुनी भी हुई। तब एमओ ने डीलर के स्टॉक की जांच मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह के समक्ष की। तब दूसरीे डीलर पूनम देवी के गोदाम की जांच की गई। यहां वितरण में कुछ गड़बड़ी मिली। एमओ ने उक्त डीलर को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। कहा कि जिनलोगों ने शिकायत की है, वे सभी आपके कार्डधारी हैं।