भागलपुर। जेएलएनएमसीएच कोरोना जांच करने वाला सूबे का सातवां लैब बना मायागंज अस्पताल मेंपहले दिन अस्पताल में भर्ती एक मरीज का लिया गया सैंपलभागलपुर, कार्यालय संवाददाताअब भागलपुर व बांका के कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सूबे का सातवां लैब मायागंज अस्पताल के कल्चर एंड डीएसटी लैब में न केवल बनकर तैयार हो गया बल्कि शनिवार से यहां पर कोरोना के संदिग्धों के सैंपल की जांच भी होने लगी। जेएलएनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) एसएन तिवारी ने बताया कि शनिवार से कल्चर एंड डीएसटी लैब में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज का शनिवार को सैंपल लिया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार की शाम करीब सात बजे तक जारी भी हो जायेगी।
अभी फिलहाल भागलपुर के कोरोना संदिग्धों की होगी जांचमायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि कल्चर एंड डीएसटी लैब में अभी फिलहाल भागलपुर जिले के ही कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच की जायेगी। आगे स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी होगा, उसके अनुसार जांच वाले जिलों के कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जायेगी।अभी जांच के लिए मिला है 360 कार्ट्रिज कोरोना जांच के लिए अभी कल्चर एंड डीएसटी लैब को महज 360 कार्ट्रिज ही मिला है। जिस तरह से भागलपुर जिले में हर रोज औसतन 40 से 50 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया जा रहा है। ऐसे में अनुमान है कि इस लैब में कोरोना जांच के लिए सिर्फ एक सप्ताह तक के लिए ये कार्ट्रिज पर्याप्त हैं। हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि जांच की गाइडलाइन जारी होने तक अस्पताल को पर्याप्त संख्या में कोरोना जांच के लिए कार्ट्रिज मिल जायेंगे। जिससे कोरोना जांच निर्बाध रूप से होती रहेगी।