जमुई। जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव में दो वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद में गवाही देने को लेकर शनिवार की देर रात करीब 12 बजे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घर में घुस कर तलवार और फरसा से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में एक पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए। स्वजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायलों में संतोषी यादव व उसके पुत्र मुकेश और मिथलेश के अलावा भतीजा आनंदी यादव शामिल है। बता दें कि घायल संतोषी यादव, पुत्र मुकेश यादव, मिथलेश यादव पर तलवार से वार किया गया जबकि भतीजा आनंदी यादव गोली लगने से घायल हो गया।
घायलों ने बताया कि पिछले दो वर्ष से वीरेंद्र यादव और चंदन यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर वे देर रात चंदन यादव, अधिक यादव, बालेश्वर यादव, तपेसर यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव, कांग्रेस यादव, मनोज यादव, अंतु यादव, भोपाल यादव, लोरिक यादव, पतिरका यादव, उल्लू यादव, पंकज यादव घर में घुसकर मारपीट और गोलीबारी की।