देवघर. झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. इसे लेकर अब प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 115 हो गई है. जबकि इस वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि देवघर में शनिवार को दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.जानकारी के मुताबिक, देवघर के दोनों नए पॉजिटिव मरीज सारवां प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक नारंगी गांव का रहने वाला है तो दूसरा दकाई गांव का निवासी है. दोनों मरीजों को मां ललिता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ देवघर में संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है.
जिलेवार संक्रमित मरीजों की संख्या
रांची- 83
बोकारो- 10
देवघर- 4
हजारीबाग- 3
पलामू- 3
गढ़वा- 3
जामताड़ा- 2
सिमडेगा- 2
धनबाद- 2
कोडरमा- 1
गिरिडीह- 1
गोड्डा- 1