पटना। शुक्रवार की शाम पटना में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित तीसरे मरीज की मौत हो गई। वह मोतिहारी जिले के बंजरिया प्रखंड अंतर्गत जटवा गांव का निवासी कोरोना था। 54 वर्षीय वृद्ध कोरोना का मरीज पूर्व में ही कैंसर रोग से भी पीड़ित था। बिहार में इससे पहले कोरोना संक्रमित वैशाली जिले के एक युवक की और मुंगेर जिले के एक युवक की पटना के ही अस्पताल में मौत हुई थी। अभी बिहार में कोरोना के कुल 366 मरीज संक्रमित हैं जिसमें से 92 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज भी कुछ मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पटना के एनएमसीएच में हुई है तीसरे कोरोना पॉजिटिव की मौत
वहीं, पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में 24 अप्रैल से भर्ती कैंसर पीड़ित मोतिहारी निवासी 54 वर्षीय मरीज की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया की यह व्यक्ति 1 साल से मुंह के कैंसर का मरीज था इसका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था इसे 24 अप्रैल को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया था ।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खाने की नली के ऊपर एक कृत्रिम नली लगाई गई थी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति की मौत की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है शव को पूरी तरह से नियमानुसार किया जा रहा है। परिजनों से बातचीत की जा रही है, यदि परिजन शव अपने साथ नहीं ले जाएंगे तो शव को मोतिहारी जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
जिलाधिकारी ने भी की मौत की पुष्टि
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इसकी पुष्टि की है कि मोतिहारी के वृद्ध की कोरोन से मौत हुई है और वह कैंसर से पीड़ित थआ। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि और उसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को पटना में उसकी मौत हो गई।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उसके साथ संक्रमित हुए दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गई है। इस तरह अब मोतिहारी जिले में मात्र एक युवक ही कोरोना से पीड़ित है जो अरेराज का है। बंजरिया के अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ने बताया कि कोराना से मरे वृद्ध का शव मंगाया जा रहा है। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले शिवहर में मिले फेनहारा प्रखंड क्षेत्र के गवंद्री निवासी कोरोना संक्रमित युवक की भी दो दिन पहले की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।