शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम में यह नया बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ते हुए देश के उत्तरी राज्यों में आने की वजह से होगा. वही, मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड के कई जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी
झारखंड के इन जिलों में हल्की मेघ-गर्जन के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने झारखंड के रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवां तथा पूर्वी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटों में हल्की मेघ-गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में वज्रपात भी हो सकते हैं.झारखंड में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर भारत में आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुंच गया है. जिससे एक दिन के अंतराल के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग पूरे प्रदेश के कई जिले में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.